न्यूज रिपोर्टर : विकाश बाबू शाक्य
जनपद : फर्रूखाबाद

सत्यार्थ न्यूज : फर्रूखाबाद आज प्रांशु दत्त द्विवेदी प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा ने कहा राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी के दिल में जो हिन्दुओं के लिए जहर है वो कल सदन में सबके सामने उगल दिया !
नेता प्रतिपक्ष जैसे पद पर बैठ कर हिन्दुओं को हिंसक करार देना बहुत ही निंदनीय एवं शर्मनाक है हिन्दू समाज जो सैकड़ो वर्षो से उत्पीड़न सह रहा है। जिससे हिन्दुओं की संख्या में कमी आ रही है बिना बातों पर हिन्दुओं की गर्दने काटी जा रही है। हिन्दू समाज ऐसा समाज है जो कम से कम रिएक्शन देता है बर्दाश्त करने वाले समाज को हिंसक करार देना इससे बुरी बात क्या हो सकती है।

देश की जनता राहुल गांधी के इस बयान पर कभी माफ नहीं करेगी l इसके प्रतीक में युवा मोर्चा पूरे देश में राहुल गांधी का पुतला फूंक रही है ।
















Leave a Reply