रिपोर्टर “अजय कुमार सिंह” सत्यार्थ न्यूज ब्यूरो प्रमुख बाराबंकी 01/07/2024
• किशोरी की मौत , आरोपी
हिरासत में।
बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र में 27 जून को लापता किशोरी शनिवार को खेत में अचेत मिली थी,। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा जाएगा। रविवार को किशोरी की मां ने थाने में तहरीर देकर गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के सदेवा गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी बृहस्पतिवार को लापता हो गई थी। शनिवार की देर शाम वह गांव के बाहर खेत में अचेत मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। रविवार को किशोरी की मां ने सफदरगंज थाने में युवक के खिलाफ तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया। तो पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। जांच में पता लगा। कि पड़ोस गांव के युवक का किशोरी के घर आना-जाना था। युवक की पत्नी इसका विरोध करती थी।
वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं आया है। एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जांच के लिए विसरा सुरक्षित करके भेजा रहा है।
Leave a Reply