न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कल शाम को आयी मानसून की चौथी बारिश ने क्षेत्र के गांव तोलियासर कई इलाके में जर्जर पोल टूटने से किसानों के साथ-साथ बिजली विभाग को भी नुकसान हुआ है। किशन मेघवाल के खेत मे कई पोल जर्जर अवस्था मे खड़े है इन पोल के नीचे गिरने से बड़ा हादसा हो सकता हैं! श्रीडूंगरगढ से तोलियासर फिडर की बिजली सप्लाई भी कल से बंद है तथा जर्जर पोल टूट गए है विभाग को अवगत कराने के बाद भी पोल नही बदले जा रहे है इन जर्जर पोल के गिरने से या पोल के करीब आने से पशु बच्चे भी हादसे के शिकार हो सकते है पता नही विभागीय अधिकारी किस दुर्घटना इंतजार कर रहे इस भीषण गर्मी बिजली सप्लाई बंद होने से आमजन के साथ साथ पशुओ को पीने के लिए भी पानी नही मिला ओर ना ही विभाग ध्यान दे रहा है।।एक तरफ मुख्य मंत्री महोदय बिजली पानी की तुंरत समाधान हेतु हैल्पलाईन नंबर दे रखे है। तथा 12 घंटे मे समाधान हेतु ओडर दे रखा है फिर भी विभागीय अधिकारी नींद में सो रहे है कभी भी बङा हादसा हो सकता है!























Leave a Reply