मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा से रिपोर्टर/ मोहम्मद आलम खान
मोबाइल/ नंबर 9691035272
लोकेशन/ आगर मालवा
आगर मालवाः सुलभ कांप्लेक्स का लोकार्पण व नाला निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन
जिला मुख्यालय स्थिति बस स्टैंड पर नवीन सुलभ कंपलेक्स का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी व विधायक मधु सिंह गहलोत व जिला अध्यक्ष चिंतामणि राठौर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल द्वारा की गई। नगर पालिका परिषद के द्वारा नवीन सुलभ कांप्लेक्स 27 लाख की लागत से तैयार कराया गया। इसके साथ ही विजय स्तंभ से लेकर बड़ौद रोड तक नाला निर्माण के कार्य का भूमि पूजन किया गया। इसके साथ ही उपस्थित अतिथियों के द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष चिंतामणि राठौर, विधायक मधु गहलोत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भैरू सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फुलफकीर, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रऊफ मुल्तानी, नगर पालिका उप यंत्री मनोज गुप्ता, स्वच्छ निरीक्षक अधिकारी बसंत दुलगज, भाजपा जिला महामंत्री कैलाश कुम्भकार, भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम यादव, भाजपा वरिष्ठ नेता कैलाश काका सहित पार्षदगण मौजूद रहे।

















Leave a Reply