Advertisement

ललितपुर : जिलाधिकारी ने चार उप जिलाधिकारी व छः तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि.28/06/2024 

जिला ललितपुर जगह ललितपुर

 

जिलाधिकारी ने चार उप जिलाधिकारी व छः तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव।

satyarath.com

ललितपुर । जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने चार उप जिलाधिकारी व छः तहसीलदारों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया । 

satyarath.com satyarath.com

• श्री राम यादव अपर उप जिला अधिकारी प्रथम ललितपुर को उप जिला अधिकारी तालबेहट ।

• सुश्री सैयय्द सानिया (सोनम एजाज) उप जिला अधिकारी संबंध निर्वाचन को उप जिलाधिकारी पाली ।

• मनीष कुमार उप जिलाधिकारी पाली से अपर जिलाधिकारी (प्रथम ललितपुर) साथ ही प्रभारी अधिकारी वेतन एवं प्रभारी अधिकारी शस्त्र का अतिरिक्त प्रभार रहेगा ।

• निशांत तिवारी उप जिलाधिकारी तालबेहट से अपर जिला अधिकारी (द्वितीय ललितपुर) होंगे । साथ ही चंद्रकांत तिवारी तहसीलदार तालबेहट से तहसीलदार ललितपुर ।

• नरेश चंद्र तहसीलदार ललितपुर से तहसीलदार तालबेहट । • शेख अलीमगीर तहसीलदार महरौनी से तहसीलदार मड़ावरा ।

• सैयद तनवीर हसन तहसीलदार पाली से तहसीलदार महरौनी ।

• राजेश कुमार यादव तहसीलदार न्यायिक ललितपुर से तहसीलदार पाली ।

• श्रवण कुमार राठौर तहसीलदार मड़ावरा से तहसीलदार न्यायिक ललितपुर होंगे ।

सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!