बजरंग सेना ने थाना प्रभारी को ग्राम डूमर में हुए कृत्य को लेकर सौंपा ज्ञापन ।
अभिषेक साहू की रिपोर्ट
सत्यार्थ न्यूज
बनखेड़ी/ नर्मदापुरम :– बनखेड़ी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम डूमर में कुछ आसामाजिक तत्व के व्यक्तियों द्वारा “हनुमान जी”” की प्रतिमा को खंडित कर मंदिर से बाहर फेंक दिया जिसके कारण हिंदू धर्म के लोगों में काफी रोश व्याप्त है। इसी के संबंध में बजरंग सेना द्वारा बनखेड़ी थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही।
“” बजरंग सेना ने ज्ञापन में कहां है की कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा हनुमान जी महाराज की प्रतिमा को खंडित किया जाना हिंदू धर्म के लिए यह कृत्य सामान्य नहीं है तथा इससे हिंदू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है एवं समस्त हिन्दू समाज और बजरंग सेना इसकी घोर निन्दा करता है एवं आरोपियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग करता है। जिससे आगे से कोई व्यक्ति ऐसा करने का दोबारा न सोचे।
*यह रहे उपस्थित – राष्ट्रीय मंत्री धर्म रक्षा प्रकोष्ठ संत श्री माधव दास महाराज जी प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक साहू जी प्रदेश महामंत्री रामेश्वर जरारिया जी प्रदेश अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ अमित पटेल जी प्रदेश संगठन मंत्री शिवकुमार विश्वकर्मा जी प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा नीतू पांडे जी जिला उपाध्यक्ष धर्म रक्षा प्रकोष्ठ सुरेश कुशवाहा जी युवा जिला उपाध्यक्ष अंकित पटेल जी विधानसभा अध्यक्ष नीरज पटेल जी युवा ब्लाॅक अध्यक्ष धर्मेंद्र गुर्जर जी युवा ब्लाॅक प्रभारी रविंद्र शाह उइके जी नगर अध्यक्ष दीपक कुशवाहा जीतेन्द् भार्गव जी ललित नागेश योगेश पटेल रिंकू ठाकुर नितिन ठाकुर कल्लू पटवा नितेश नागवंशी प्रशांत यादव सतीश कुशवाहा . मनीराम कुशवाहा,गणेश राय लक्ष्मण पटेल साहिल ठाकुर सौरभ अमरवंशी रविशंकर पटेल, हरिओम पटेल,सहित हिंदू धर्म के लोग उपस्थित रहे