• विद्युत विभाग की लापरवाही से गई दो गोवंशों की जान।
अलीगंज रोड पर मंडी गेट के पास बिजली के खंभे से चिपक कर दो गोवंशों की मौत हो गई सूचना पर पहुंचे विहिप गौ रक्षा विभाग के कार्यकर्ता ।
बिजली विभाग को दोषी ठहराया और कहा कि अगर बरसात से पहले इन खंभों को प्लास्टिक से कवरिंग कर दिया जाता तो इन गोवंशों की जान नहीं जाती। पहले भी कई गोवंशों की विद्युत पोल में करंट आने से मौत हुई है।