• 25 जून से खुले परिषदीय विद्यालय, 28 जून से आएंगे बच्चें तिलक लगाकर होगा भव्य स्वागत।
ललितपुर/बानपुर । ग्रीष्मावकाश के बाद परिषदीय स्कूल 25 जून से खुल गये हैं । पहले तीन दिन सिर्फ शिक्षक – शिक्षिकाऐं विद्यालय पहुंकर शैक्षणिक कार्य । व साफ-सफाई और बच्चों के स्वागत की तैयारियों मे जुटे नजर आये । 28 जून से बच्चों के लिए स्कूल खुलेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से पहले स्कूलों में 15 जून तक छुट्टी थी। बाद में इसे 28 जून तक बढ़ा दिया गया। लंबी छुट्टी के बाद स्कूल आने वाले बच्चों के भव्य स्वागत के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए शिक्षकाें को 25 जून से ही विद्यालय आने को कहा गया है।
वह तीन दिन तक विद्यालय पहुंचकर वहां साफ-सफाई के साथ बच्चों के स्वागत, नामांकन सहित अन्य तैयारियों को पूरा करेंगे । बच्चों के लिए 28 जून से विद्यालय खोले जाने के निर्देश हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार विद्यालय सुबह साढ़े सात बजे से डेढ़ बजे तक विद्यालय खोले जाएंगें जिसमें शिक्षक शिक्षिकाएं अपने शैक्षणिक कार्य का निर्वहन करेंगे । 28-29 जून में बच्चे 7:30 बजे से 10:00 तक आएंगे जिसमें समर कैंप का आयोजन किया जाएगा । 1 जुलाई से 7:30 से 1:30 तक विद्यालय संचालित किया जाएगा जिसमें समय सारणी के अनुसार शैक्षणिक कार्य किए जाएंगे ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply