जोधपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारङा लोहावट विधानसभा की धन्यवाद सभा में बोले
मेरे घर के दरवाजे आपके लिए चौबीस घंटे खुले मिलेंगे : करणसिंह उचियारड़ा
रणवीरसिंह राजपुरोहित
लोहावट। जोधपुर लोकसभा क्षेत्रसे कांग्रेस के प्रत्याशी रहे करणसिंह उचियारड़ा द्वारा धन्यवाद सभा का सिलसिला लगातार जारी है । करणसिंह उचियारङा ने सोमवार को लोहावट विधानसभा के पंचायत समिति बापिणी के कांग्रेस कार्यालय, रामदेव मन्दिर आउ, कांग्रेस कार्यालय लोहावट व देचू में राजपूत सभा भवन में धन्यवाद सभा का आयोजन हुआ। धन्यवाद सभाओं में कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा साफा व माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत सत्कार किया करणसिंह उचियारङा ने सम्बोधित करते हुए कहा । चुनाव में आपके द्वारा मुझे ईतना शानदार मान सम्मान दिया । मेरे जीवन में कभी भूल नही सकता । मेरी तरफ से लोहावट क्षेत्र के समस्त कांग्रेस नेताओं,पदाधिकारियों,जाबांज कार्यकर्ताओं व जनता जनार्दन द्वारा चुनाव में सहयोग मत व समर्थन के लिए धन्यवाद व हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ
जनता जनार्दन ने मुश्किल माहोल में कांग्रेस विचारधारा का समर्थन किया, हार जीत तो एक सिक्के के पहलू है,
धन्यवाद सभा में उचियारड़ा ने जनता से वादा किया कि मेरा घर हर व्यक्ति के लिए खुला मिलेगा और मेरी जहां जरूरत पड़ेगी वहां हाजिर रहूंगा, साथ ही उन्होने संगठन के कार्यकर्ता की पीड़ा को बयां किया कि नेताओ से ज्यादा बूथ के कांग्रेस कार्यकर्ताओ को प्रताड़ित किया जाता हैं अंतिम पंक्ति के कार्यकर्ता के सता बदलने हर काम अटक जाते है उन्हे पुलिस थाना, तहसील कचहरी हर जगह जलील होना पड़ता है, इसके लिए मैं पूरी टीम के साथ हरदम कार्यकर्ताओ के मान सम्मान के लिए संघर्ष करुंगा, किसी को डरने की जरूरत नहीं है।
धन्यवाद सभाओ में पूर्व विधायक किशनाराम विश्नोई ने उचियारड़ा का आभार व्यक्त किया कि आपने कार्यकर्ताओ और समर्थको को संभालने का जो जिम्मा उठाया है उससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी , उन्होने कांग्रेस सरकार द्वारा करवाए गए ऐतिहासिक कार्यों का उल्लेख किया। और फलोदी जिले को समायोजित करने की जो चाल चल रही है उसके ख़िलाफ़ उचियारड़ा जैसे साहसी सक्रिय नेतृत्व में संघर्ष हेतु तैयार रहे ईस दौरान इस सभा के दौरान किसनाराम पूर्व विधायक, बस्तीराम प्रधान बापिणी , दिलीप चौधरी उपप्रधान बापिणी , सुनील चौधरी , बाबूसिंह सरपंच बापिणी खुर्द , बाबूराम जांदू , इदे खान कृषि मंडी डायरेक्टर , नारायणराम गोदारा समाजसेवी , बंशीलाल , महेंद्रसिंह , अनोपसिंह,सिकंदर खान , नारायणसिंह , प्रधान प्रतिनिधि गनी खान , गायत्री जी चौधरी , पुखराज जी उप प्रधान आउ , दिनेश सरपंच आउ , रामचंद्र मदेरणा , प्रवीण मदेरणा , बद्री सारण , बाबूराम मुड़ सरपंच संघ अध्यक्ष ,पुखराज मेघवाल ब्लॉक अध्यक्ष,ओम राव प्रधान प्रतिनिधि , मांगीलाल कड़वासरा उप प्रधान, सिकंदर अखे हाजी, गणेशा राम यूथ कांग्रेस, ओमप्रकाश जांगू एवम,मूलाराम व चन्द्राराम मेघवाल ,अगरसिह,कानसिंह,शैतानसिंह,गिरधारीराम,मालाराम सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता,सरपंचगण व वरिष्ठजन मौजूद थे

















Leave a Reply