Advertisement

गठित दलों ने घर-घर पहुंचकर बच्चों को पिलाई पोलियो विमुक्ति की दवा

http://satyarath.com/

रिपोर्टर -प्रकाश चंद मिश्रा
विदिशा मध्यप्रदेश
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का द्वितीय दिवस
गठित दलों ने घर-घर पहुंचकर बच्चों को पिलाई पोलियो विमुक्ति की दवा

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान अंतर्गत प्रथम दिवस जिले में 172666 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई है। अभियान के द्वितीय दिवस आज सोमवार को गठित दलों के द्वारा डोर टू डोर संपर्क कर घर-घर पहुंच कर निर्धारित आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई गई है। बच्चों को पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाने के पश्चात घरों पर पी का निशान अंकित किया जा रहा है तथा जिन घरों में बच्चे पोलियो की दवा पीने से वंचित है उन घरों में एक्स का निशान अंकित किया जा रहा है ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित न रहे अभियान अवधि में जिले के समस्त बच्चों को पोलियो विमुक्ति की दवा अभियान अवधि में पिलाई जाएगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर डीके शर्मा ने विदिशा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर पल्स पोलियो अभियान तहत क्रियान्वित कार्यों का निरीक्षण किया है। उन्होंने स्वयं ग्रामों में पहुंचकर उक्त कार्यों का जायजा ही नहीं की बल्कि स्वयं ने भी निर्धारित आयु पर वर्ग के बच्चों को पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई है और सभी से अपील भी की है कि वह अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। इसके अलावा विदिशा जिले में सार्वजनिक स्थलों पर भी गठित दल के द्वारा बच्चों को ढूंढ कर पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई जा रही है। आज विदिशा के रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर भी बच्चों को पोलियो विमुक्ति की दवा पिलाई गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ योगेश तिवारी ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सुनिश्चित कर लें की कोई भी निर्धारित आयु वर्ग का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित ना रहे। पल्स पोलियो के लिए नियुक्त किए गए सुपरवाइजर फील्ड पर रहकर उक्त कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करें और भ्रमण कर निगरानी करें और प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट भी जिला कार्यालय को प्रेषित करें।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!