रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) पेपर लीक कराने वालों पर कानून का शिकंजा कस चुका है! युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले इन हैवानों को सख्त से सख्त सजा मिले तभी बाकियों के ज्ञानचक्षु खुलेंगे!
प्रयागराज यूपी लोकसेवा आयोग द्वारा ११ फरवरी को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2023 का पेपर प्रिटिंग प्रेस से लीक कराने वाले गैंग का पर्दाफाश,प्रिन्टिग प्रेस कर्मी सहित गैंग के 06 सदस्यों को प्रयागराज STF ने दबोचा,
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः
1-सुनील रघुवंशी,बिलखिरिया, भोपाल (म0प्र0) (प्रिटिंग प्रेस कर्मी)
2-सुभाष प्रकाश, मधुबनी(बिहार)
3-विशाल दूबे, मेंजा प्रयागराज
4-संदीप पाण्डेय करछना प्रयागराज
5-अमरजीत शर्मा, गया (बिहार)
6-विवेक उपाध्याय बैरिया बलिया।
*पहले से जेल में निरूद्ध अभियुक्तों का विवरणः*
1-राजीव नयन मिश्रा, मेंजा प्रयागराज
2-सौरभ शुक्ला प्रतापगढ
3-अरूण कुमार सिंह अन्तू प्रतापगढ
4-डा0 शरद सिंह पटेल, चुनार मिर्जापुर
5-अमित सिंह, करनैलगंज गोण्डा।
6-अर्पित विनीत यशवंत कैण्ट प्रयागराज
7-अभिषेक शुक्ला राजा बाजार चौक लखनऊ
8-कमलेश कुमार पाल,झूंसी जनपद प्रयागराज
9-रवि अत्री, जेवर गौतमबुद्धनगर
10-विक्रम पहल, जींद

















Leave a Reply