सत्यार्थ न्यूज़ राजस्थान भीलवाड़ा शाहपुरा ब्यूरो चीफ गोपाल आचार्य
शाहपुरा जिले के जहाजपुर तहसील रोपा ग्राम में पंचायत सरपंच के उपचुनाव
रोपा ग्राम पंचायत गांव के इस चुनाव में उम्मीदवारों के अपने-अपने समर्थकों में खुशी का माहौल सत्यनारायण धाकड़ सरपंच उम्मीदवार का गांव में जगह-जगह स्वागत और चुनाव का माहौल रंगीला सभी युवा सैकड़ो की तादाद में अपने समर्थक उम्मीदवार धाकड़ सत्यनारायण के पक्ष में वोट करने की अपील जोर शोर से, धाकड़ ने बताया कि मेरे घोषणा पत्र में मुख्य रूप से पंचायत क्षेत्र का विकास भूमि का आबादी क्षेत्र का विकास भूमिका उचित मुआवजा और गांव में युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना पलायन रोकना उचित प्रबंध सहित कई बातों का घोषणा पत्र में उल्लेख रखा गया है सभी मूलभूत सुविधाओं को सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाना पहला उद्देश्य रहेगा। गांव के ही भागचंद सन्नाडिय, राहुल आचार्य, दीनू जाट आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस माहौल में जनता का रुझान । उम्मीदवार सत्यनारायण धाकड़ के पक्ष में दिख रहा है

















harshit Dhaker
वोट फॉर सत्यनारायण धाकड़