• दसवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर लोगों ने किया योग।
ललितपुर/बानपुर- दसवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस कस्बे के साथ आस पास के क्षेत्रों मे बड़े ही उत्साह से मनाया गया । कस्बा बानपुर में मुख्य बाजार में भारतीय जनता पार्टी मंडल बानपुर के कार्यकर्ता सत्येन्द्र रावत , जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में प्राचार्य रामाधार त्यागी , थाना बानपुर मे थानाध्यक्ष सियाराम वर्मा के नेतृत्व मे प्रातः काल योग किया गया । जिसमे लोगों ने पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध-मत्स्येन्द्रासन, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, ब्राह्म मुद्रा, उष्ट्रासन, गोमुखासन आदि आसन किये । साथ कि लोगों को बताया कि आसनों का मुख्य उद्देश्य शरीर के मल का नाश करना है । शरीर से मल या दूषित विकारों के नष्ट हो जाने से शरीर व मन में स्थिरता का अविर्भाव होता है। शांति और स्वास्थ्य लाभ मिलता है। शरीर ही मन और बुद्धि की सहायता से आत्मा को संसार के बंधनों से योगाभ्यास द्वारा मुक्त कर सकता है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डॉ. अाशीष रावत,भाजपा मंडल अध्यक्ष पं.अरुण प्रकाश द्विवेदी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश रजक,देवेंद्र कुमार गुप्ता,सत्येन्द्र रावत,भैय्यन झाँ,राकेश झाँ,रविन्द्र नामदेव,राजबहादुर परमार,अनिल नायक,संदीप दुबे,निरपेन्द्र सिसौदिया, दिग्विजय झाँ, अंकित पाँचल, प्रियंका, जीवन शिल्प इंटर कॉलेज में प्राचार्य रामाधार त्यागी,दीपक नामदेव,अमित राजौरिया,नरेश विश्वकर्मा,सुनील कुशवाहा थाना परिसर में थानाध्यक्ष सियाराम वर्मा रविन्द्र कुमार, मनीष कुमार,कमल सिंह व पुलिस स्टाफ एवं योग स्थल पर गणमान्य लोग उपस्थित रहें।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply