Advertisement

सुभाष विश्वकर्मा का पूरा परिवार आदतन आपराधिक प्रवत्ति का है पूर्व में भी इन पर कई मामले दर्ज है

http://satyarath.com/

रिपोर्टर ___देवीनाथ लोखंडे

 

सुभाष विश्वकर्मा का पूरा परिवार आदतन आपराधिक प्रवत्ति का है पूर्व में भी इन पर कई मामले दर्ज है

 

 

*परिवार पर जानलेवा हमला एवं गांव में आतंक के खिलाफ एसपी को सौंपा ज्ञापन

 

खबर जिले के बैतूल बाजार थाना के ग्राम पंचायत सोहागपुर का मामला।

आरोपीगण सुभाष विश्वकर्मा एवं उनके लड़के प्रफुल्ल एवं प्रवीण विश्वकर्मा द्वारा ग्राम सोहागपुर में कुल्हाड़ी एवं राड से किया जानलेवा हमला।

एक घायल मरणासन्न अवस्था में नागपुर में भर्ती वही एक महिला गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय बैतूल में भर्ती।

पुलिस द्वारा किया गया सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज।

आरोपी गण द्वारा शासकीय जमीनो पर अतिक्रमण कर अवैध गतिविधी का संचालन करने का आरोप लगाया ग्रामीणों ने।

 

बैतूल___आज ग्राम सोहागपुर के ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम में विज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनके गांव में रहने वाला सुभाष विश्वकर्मा तथा उसके पुत्र प्रफुल्ल तथा ग्रामीण विश्वकर्मा के साथ-साथ शया विश्वकर्मा द्वारा एक राय होकर दिनांक 14 जून 24 को सुहागपुर निवासी जयप्रकाश मालवीय सहित उसकी पत्नी पिंकी उर्फ लक्ष्मी मालवी तथा शंकर राव भास्कर कुणाल और विपुल भास्कर के ऊपर सब्बल एवं कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी ने जयप्रकाश मालवीय के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया जिससे उसके सिर के पिछले भाग में गड्ढा होकर हड्डी अंदर घुस गई है तथा उसे मरणासन्न अवस्था में नागपुर भर्ती कराया गया है जहां पर उसका एक ऑपरेशन हो चुका है तथा दूसरा ऑपरेशन होना शेष है वही जयप्रकाश के परिवार की एक महिला गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय बैतूल में भर्ती है इस घटना की रिपोर्ट करने पर थाना बैतूल बाजार द्वारा आरोपियों के विरुद्ध सामान्य धाराओं में अपराध पंजीबद किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी सुभाष विश्वकर्मा तथा उसका पूरा परिवार अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं तथा वह आए दिन पूरे गांव में लड़ाई झगड़ा करते हैं तथा हाथों में हथियार लेकर पूरे गांव को जान से मारने की धमकी देते हैं इनसे पूरे ग्राम में आतंक का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि इस परिवार के आतंक से पूरा गांव भयभीत है तथा पूरा गांव इस परिवार के आतंक के साए में जी रहा है यह परिवार बिना किसी बात के आए दिन गांव में लड़ाई झगड़ा करते हैं तथा गांव में सरकारी जमीन पर जगह-जगह अतिक्रमण कर रखा है।यदि कोई कुछ बोलने जाता है तो यह लोग सीधे करने उस पर हमला कर देते हैं इस परिवार ने पूरे गांव की शांति को भंग कर रखा हुआ है। इस संबंध में ग्रामीणों ने आज एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि इस परिवार द्वारा जगह जगह सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है उस जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराए तथा इस परिवार पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करें ताकि भविष्य में यह परिवार ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति ना कर सके।,

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!