न्यूज़ रिपोर्टर जीतेश मीना
जनपद- दौसा
बांदीकुई में स्काउट व गाइड की प्रतियोगिता
बांदीकुई | राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ बांदीकुई के तत्वावधान में संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास शिविर में स्काउट गाइड प्रार्थना के साथ अलग-अलग विधाओं की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्काउट एएलटी कुलदीप शर्मा ने बताया कि नृत्य और मेंहदी के लिए फ्लॉक लीडर गुलाब देवी मीणा व सरोज शर्मा एवं गाइडर कश्मीरी बाई मीना ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। सिलाई एवं वाद्य यंत्र के निर्णायक गिर्राज प्रसाद टांक, अरुणा रानी, कैलाश चंद सैनी व केशव तिवारी रहे। इस मौके पर प्रशिक्षक आशा महावर के द्वारा सिखाई गई विभिन्न प्रकार की मेंहदी को संभागियों ने अपने हाथों में लगाकर प्रदर्शन किया। जिसमें कुसुम योगी व महक विजेता रही। सिलाई के प्रतिभागियों के द्वारा ब्लाउज, सूट, सलवार, कुर्ता, शरारा, फ्रांक, पेंट सामग्री की प्रदर्शनी की गई।
जिसमें प्रिया जांगिड व सपना बैरवा विजेता रही। बालक वर्ग में गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। बालिका वर्ग में मलंग सोंग पर नृत्य किया गया। राशि गुप्ता, वंशिका एवं पार्थ विजेता रहे। वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में संभागियों के द्वारा हारमोनियम व ढोलक के साथ मंजीरे की आकर्षक जुगलबंदी की गई। वाद्य यंत्र में नंदिनी सैनी व साक्षी शर्मा विजयी रही। इस अवसर पर ब्यूटीशियन रीना शर्मा, कंम्प्यूटर शिक्षक सौरभ चितोसिया, नेहा जाटव व कुलदीप चितोसिया मौजूद रहे।


















Leave a Reply