Advertisement

ललितपुर, रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना लोगों को गर्मी से मिली राहत

www. satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव

दि 18/06/2024

जिला ललितपुर

जगह बानपुर

ललितपुर रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना लोगों को गर्मी से मिली राहत

तेज हवा के चलते कई जगह पेड़ व विद्युत पोल हुए क्षतिग्रस्त ,ग्राम बिल्ला में आकाशीय बिजली गिरने से गर्भवती भैंस की मौत

www. satyarath.comबानपुर/ललितपुर । कस्बा बानपुर में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। इसके चलते मौसम सुहाना हो गया। ऐसे में लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। सुबह आकाश में हल्के बादल छाए रहे।

अपराह्न बाद अचानक मौसम बदला और तेज हवा के साथ लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहाना हो गया।
मौसम बदल जाने से अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा के चलने से कई पेड़ गिरे ।
मुख्य बाजार एवं कई वार्डों में नालियों की सफाई न होने के चलते नालियों से बाहर सड़क पर कीचड़ बहता हुआ नजर आया । जिससे लोगों को बारिश रुकने के बाद निकलने में काफी परेशानी व दुर्गंध बदबू का सामना करना पड़ रहा है ।
तेज हवा बारिश के चलतें कस्बा बानपुर में लगभग तीन जगह विद्युत पोल गिरे जिसकी सूचना तत्काल बानपुर विद्युत विभाग को दी गई । कर्मचारियों ने पहुंचकर तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया , ताकि समय रहते हुए विद्युत सुचारु रूप से चालू हो सके ।
थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम बिल्ला में आकाशीय बिजली गिरने से बद्रीप्रसाद तनय शिवप्रसाद जाति लोधी निवासी ग्राम पोस्ट बिल्ला की एक ज्ञाबन भैंस की मौत हो गई ।
पशुपालक ने बताया कि उसकी भैंस बाड़े में बधी थी इसी बीच करीब शाम 4:00 बजे गरज चमक के साथ तेज बरसात होने लगी इसी बीच तेज चमक गड़गड़ाहट से आकाशीय बिजली उनकी भैंस पर जा गिरी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
पशुपालक ने बताया कि उसकी भैंस ज्ञाबन थी जिसकी कीमत लगभग 50000 से अधिक की थी परिजनों ने इसकी सूचना संबंधित लेखपाल को भेज दी है पीड़ित ने शासन से सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की हैं ।

*सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!