न्यूज़ रिपोर्टर राजकुमार बैरवा
गंगापुर सिटी
गाजे बाजे के साथ में कलश यात्रा भागवत कथा शुभारंभ 251 महिलाओं ने सिर पर कलश रख कर मंगल गीत गाए
गंगापुर सिटी के बजीरपुर उपखंड क्षेत्र की भालपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर से विधि विधान से पूजा कर भव्य कलश यात्रा निकाली गई उसी के साथ भागवत कथा का शुभारंभ किया गया
ग्राम पंचायत भालपुर के हनुमान जी मंदिर पर भालपुर नबाजीपुरा झोपड़ी सहित आसपास के सैकड़ो लोग सुबह मंदिर पर एकत्रित होकर कलश यात्रा में भाग लिया झंडा पूजन में भाग लेकर बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा शुरू की जिसमें 251 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाती हुई चली कलश यात्रा में भागवत आचार्य वृंदावन से आए पंडित राम लखन महाराज और इसके साथ में दीनबंधु शरण महाराज वह मंदिर के महंत फूलों से सजे धजे रथ में विराजमान हुए महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी नाचते गाते हुए उत्साहित है कलश यात्रा का जगह जगह पर फूलों से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया कलश यात्रा तीनों गांव में होते हुए पुरी की गई फिर उसके साथ विधि विधान से पूजा कर भागवत कथा का शुभारंभ किया गया भागवत कथा में प्रमुख यजमान राजवीर प्रजापति पुत्र पप्पू प्रजापत जबकि कथा का आयोजन ग्रामीण द्वारा किया गया है
भागवत कथा के पहले दिन आचार्य राम लखन महाराज ने भागवत कथा के बारे में विस्तार से बताते हुए भागवत कथा का श्रवण लाभ अच्छे और पुण्य कार्य करने पर मिलता है उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक बार भागवत कथा अवश्य सुननी चाहिए भागवत कथा के साथ साथ रासलीला का भी आयोजन किया जावेगा जिसके लिए वृंदावन से कलाकार बुलाए गए हैं
















Leave a Reply