जितेन्द्र गौड़
करंट की चपेट में आने से गाय की मौत, हादसे का इंतजार क्यों करता है विभाग
बून्दी, लाखेरी कस्बे में गुरूवार शाम को करंट की चपेट में आने से गाय की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के लाल पुलिया समीप विद्युत ट्रांसफार्मर की समीप भरे पानी में गाय के संपर्क आने से गाय की मौत हो गई। ट्रांसफार्मर की जाली में करंट आने से गाय की मौत हुई। लोगों की सूचना पर विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुँचे। हादसे के कारण लोगों में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते रोष व्याप्त है। जबकि विद्युत विभाग द्वारा शहर में गुरूवार को ही तीन घंटे की कटौती की गई थी, फिर भी रखरखाव कार्य के दौरान ऐसी समस्या को समय रहते सुधार क्यों नहीं किया जाता है। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बेजुबान गाय मौत का शिकार हो गई।

















Leave a Reply