Advertisement

ललितपुर : लूट कांड का सरगना निकला नौकर दो और गिरफ्तार।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि 12/06/2024 

जिला ललितपुर जगह ललितपुर 

लूट कांड का सरगना निकला नौकर दो और गिरफ्तार।

• छह टीमों ने मिलकर 24 घण्टे के भीतर की सफल कार्यवाही।

satyarath.comललितपुर। हर्षपुर के पास किराना व्यापारी के मुनीम से पौने पांच लाख से अधिक रूपयों की हुयी लूट के मामले में तालबेहट पुलिस, एसओजी, सर्विलांस के अलावा छह टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये मुठभेड़ में दो समेत चार बदमाशों को हिरासत में लिया है। पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुये एसपी मु.मुश्ताक ने पत्रकारों को जानकारी दी है। एसपी ने लूटकाण्ड में गयी धनराशि की शत-प्रतिशत रिकवरी का भी दावा किया है।एसपी ने बताया कि तालबेहट के अंजनी नगर निवासी नन्दलाल साहू पुत्र पुनु ने तहरीर देकर बताया था कि वह किराना व्यापारी के यहां मुनीम का कार्य करता है। बताया कि वह अपने साथी ग्राम कड़ेसराकलां निवासी शिवदयाल पुत्र रामदीन कुशवाहा के साथ किराना व्यापारी के सामान के रूपयों की वसूली कस्बा बांसी से करते हुये लौट रहा था। इसी बीच ग्राम हर्षपुर के पास दो अज्ञात बाइक सवारों ने लोहे की रॉड से हमला करते हुये 4,82,126 रू0 लूट लिये। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मु.मुश्ताक, एएसपी अनिल कुमार ने मौका मुआयना किया और प्रकरण के जल्द खुलासे को लेकर अधीनस्थों को निर्देशित किया। पुलिस ने सूचना के आधार पर धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। एसपी के आदेश पर एसओजी, सर्विलांस, साइबर सेल, तालबेहट पुलिस, व जनपद के अन्य चौकी क्षेत्र के इन्चार्जों को लगाया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने 20 किलोमीटर क्षेत्र में लगे करीब एक सैकड़ा से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसमें पुलिस ने अभियुक्तों की पहचान की। एसपी ने बताया कि उक्त बदमाशों में अवधेश व जितेन्द्र को पुलिस ने मुठभेड के दौरान घायलावस्था में हिरासत में ले लिया। साथ ही अपराध की षडयंत्र रचने वाले मास्टर माइण्ड शिवदयाल व अनिल का नाम बताया गया जिनको साक्ष्यो के आधार पर हिरासत में ले लिया गया। शिवदयाल ने बताया कि वह अंजेश जैन की दुकान पर विगत 4 माह से काम कर रहा था। उसने अपने सहयोगी अनिल कुशवाहा के साथ योजना बनायी। बताया कि अंजेश जैन के साझेदार सुरेन्द्र जैन अपने मुनीम नन्दलाल साहू के साथ कार में व्यापार का पैसा लेने जाते थे, लेकिन सुरेन्द्र को चोट लगने के कारण वह वसूली पर नहीं जा रहे थे। इसके चलते नन्दलाल साहू पैसा वसूल करने जाने लगा, उसी की रेकी करते हुये योजना के तहत अवधेश पुत्र दुर्गेश कुशवाहा, जितेन्द्र पुत्र छोटेलाल को शामिल करते हुये घटना को अंजाम दे डाला। लूट के बाद अवधेश व जितेन्द्र ने 2,44,000 रू0 आपस में बांट लिये, जबकि शेष बचे पैसों को शिवदयाल व अनिल ने बांटकर ले लिये। बताया कि वह रेलवे स्टेशन से भागने की फिराक में थे। पुलिस ने मुठभेड की कार्यवाही क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के नेतृत्व में की। बदमाशों को पकडने वाली टीम में सीओ सिटी अभय नारायण राय, सीओ तालबेहट कुलदीप कुमार, तालबेहट प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चन्द, एसओजी से राहुल राठौर, सर्विलांस सेल, साइबर सेल से सावेज खान आदि शामिल रहे।

सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!