महीनो से कई मुहल्लों में नहीं हो रही है पानी की सप्लाई
ललितपुर /बानपुर– एक तरफ इतनी भीषण गर्मी से लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है तो वही कस्बा बानपुर की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है । कस्बा बानपुर में चार दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हुई है जिसके कारण लोगों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है साथ ही लोगों ने बताया कि साल भर में ऐसा ही होता रहता है ।
कस्बा बानपुर में बनी पानी की टंकी की सप्लाई अजयपार नदी से होती है अभी वर्तमान में सप्लाई वाला पाईप फट गया है ।जिसके कारण पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद है । लोगों के लिए दैनिक उपयोग एवं पीने के पानी के लिए काफ़ी दूर दूर से पानी लना पड़ रहा है ।
लोगों ने बताया कि जरा सी कमी के लिए भी कम से कम एक-एक हफ्ता व्यतीत कर देते हैं । जल संस्थान के स्थानीय कर्मचारियों को फोन करने पर फोन नहीं उठाते हैं,लोग पीने के पानी के लिए परेशान हैं।
क्योंकि कस्बे के अधिकांश हेडपंप खारे पानी के होने से लोगों को स्वस्थ संबंधी डर रहता है । जल संस्थान के उच्चधिकारी अपने संज्ञान में लेकर पेयजल व्यवस्था सुचारू कराएं।
Leave a Reply