सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज*
जिले में महात्मा गांधी स्कूलों के परीक्षा परिणामों का रिव्यू—
देवरिया में शिक्षकों की कमी होते हुए भी रिजल्ट 100% कुछ स्थानों पर पूरे शिक्षक होते हुए भी रिजल्ट अधूरा—–
भीलवाड़ा
शिक्षा मंत्रालय की ओर से महात्मा गांधी स्कूलों का रिव्यू किया जा रहा है भीलवाड़ा और शाहपुरा दोनों को मिलाकर जिले में करीब 100 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल है इनमें से 64 स्कूलों का सेकेंडरी का रिजल्ट आया है। इन स्कूलों में अधिकतर विद्यालयों में नए इंग्लिश मीडियम स्कूलों जैसा इंफ्रास्ट्रक्चर है, और न टीचर्स है।इसके बावजूद भी कुछ स्कूलों का परिणाम अच्छा रहा है। 64 में से 22 स्कूलों का परिणाम 100% रहा है। कुछ ऐसे भी स्कूल है जहां न टीचर्स है न इंफ्रास्ट्रक्चर -फिर भी रिजल्ट देने में काफी पीछे रहे है। 90% प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले 64 में सिर्फ स्कूल 14 है। रायपुर के महात्मा गांधी स्कूल झाडोल ने तीन टीचर्स होते हुए 100% रिजल्ट दिया है. इसी तरह रायपुर के देवरिया स्कूल में भी टीचर की कमी होते हुए 100% परीक्षा परिणाम रहा है। आसींद के शंभूगढ़ स्कूल में 10 में से चार टीचर्स होते हुए 100% रिजल्ट दिया।
वहीं जहां टीचर्स पूरे हैं वहां पर परीक्षा परिणाम कम रहा । मांडलगढ़ के महुआ स्कूल में 65% परिणाम रहा। गुलाबपुरा स्कूल में टीचर्स होने के बावजूद 70% परिणाम रहा।
ज्ञातव्य है कि राजस्थान की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने हर पंचायत में एक महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले थे। ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे मध्यम परिवार के बच्चों को भी निशुल्क इंग्लिश मीडियम जैसी शिक्षा सुविधा मिल सके।
शिक्षा विभाग द्वारा इन विद्यालयों का रिव्यू किया जा रहा है।
















Leave a Reply