बलिया ,के अभिषेक ने जेईई एडवांस्ड में हालिस की सफलता, गांव का नाम किया रोशन


बलिया: के नगरा के सिसवार स्थित कोलंबस इंटरनेशनल स्कूल छात्र अभिषेक कुमार चौहान ने जेईई एडवांस्ड में सफलता हालिस की है। उन्होंने ऑल इंडिया में 3280वां रैंक पाया है। अभिषेक के पहले ही प्रयास में सफलता मिलने पर परिजनों में खुशी का माहौल है। शिक्षकों और परिजनों ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply