Advertisement

शिवपुरी पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराध में इनामी आरोपी पर कार्यवाही पुलिस थाना फिजिकल द्वारा 5000 इनामी बलात्कार की दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार |

http://satyarath.com/

रिपोर्टर हरेंद्र लोधी

शिवपुरी पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराध में इनामी आरोपी पर कार्यवाही पुलिस थाना फिजिकल द्वारा 5000 इनामी बलात्कार की दूसरे आरोपी को किया गिरफ्तार |

दिनांक 26.4.2024 को फरियादी शकुंतला (काल्पनिक नाम) नि. हुसैन टेकरी के पास शिवपुरी ने अपनी नाबालिक भतीजी उम्र 15 साल 9 माह के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर से अपराध क्रमांक 106/2024 धारा 363 भादवी का कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान नाबालिक बालिका को दस्तयाब किया जाकर कथन लेख किए गए कथनों एवं मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण धारा 376 (3) भादबी 3/4 पक्षियों एक्ट इजाफा की गई है | आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित किया गए थे ओके निर्देशों के पालन में श्रीमान आती. पुलिस अधिक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मूल एवं श्रीमान सी एस पी महोदय श्री संजय चतुर्वेदी मार्गदर्शन में मामले की गंभीरता को देखते हुए दिनांक 08.06.2024 को फरार आरोपी अजय परिहार पुत्र नवल सिंह परिहार उम्र 20 साल निवासी ग्राम भावखेड़ी थाना सिरसौद जिला शिवपुरी को ग्राम भाव खेड़ी से गिरफ्तार कर न्यायिक निरोध में भेजा गया |

आपराधिक रिकॉर्डए> आरोपी अजय परिहार पुत्र नवल सिंह परिहार उम्र 20 साल 89 ग्राम भावखेड़ी थाना सिरसौद जिला शिवपुरी के विरुद्ध थाना कोलारस शिवपुरी में अप. क्र.305/2023 धारा 347,386,389,506,34 भादवि का पंजीबद्ध है|

सराहनीय भूमिका:> उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान सऊनी हरीश सोलंकी प्रआर 798 सत्यवीर सिंह प्र. आर. सुशील जाट प्र. आर. जितेंद्र परिहार आर. 68 विजय मीणा आर. 1131 प्रेम सिंह रावत आर. 897 शकील खान 226 जितेंद्र धाकड़ और 518 आर हरिओम यादव |

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!