Advertisement

GPM: खाद्य विभाग की टीम ने जप्त किया 35 बोरी चावल…

GPM खाद्य विभाग की टीम ने जप्त किया 35 बोरी चावल…

संवाददाता सूरज यादव

गौरेला पेंड्रा मरवाही,7 जून 2024/ जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि विभाग के संयुक्त दल द्वारा गौरेला स्थित श्री राजेश साहू किराना(गल्ला)स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजेश साहू किराना स्टोर के संचालक श्री राजेश साहू पिता स्व.श्री कल्लू प्रसाद साहू उपस्थित थे। निरीक्षण में गल्ला दुकान में 35 बोरी चावल रखा पाया गया है। मौके पर प्राप्त 35 बोरी चावल के संबंध में श्री राजेश साहू के द्वारा किसी प्रकार की कोई भी दस्तावेज (पक्का बिल) प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। 35 बोरी चावल के संबंध में पूछे जाने पर श्री राजेश साहू के द्वारा बताया गया कि वह फूटकर रूप से जनता से चावल की खरीदी-बिक्री करते हैं। राजेश साहू किराना स्टोर में प्राप्त 35 बोरी चावल को छत्तीसगढ़ सर्वाजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदाय-वितरण चावल (पी.डी.एस चावल) होने एवं छत्तीसगढ़ सर्वाजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) 2016 के कण्डिका 29 का उल्लघंन होने की आशंका के कारण जप्ती करने कार्यवाही की गई है।उल्लेखनी है कि छत्तीसगढ़ सर्वाजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) 2016 के कण्डिका 29 के अनुसार छत्तीसगढ़ सर्वाजनिक वितरण प्रणाली एवं अन्य कल्याणकरी योजना अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों से हितग्राही, कल्याणकारी संस्थाओं को प्रदाय राशन सामग्री अहस्तांतरणीय होगी तथा इसका विक्रय संबधि राशनकार्डधारकों, संस्थाओं के द्वारा अन्य व्यक्तियों, संस्थाओं को नहीं किया जाएगा का प्रावधान है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!