कलेक्टर ने सहकारी समिति सिवनी का निरीक्षण कर खाद-बीज भण्डारण एवं उठाव की जानकारी ली…

संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही,7 जून 2024/कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सिवनी का निरीक्षण कर खाद-बीज के भण्डारण और उठाव की जानकारी ली। उन्होंने समिति पहुंचे किसानों से उनके नाम,खेती का रकबा,केसीसी कार्ड,खाद-बीज का रेट और समय पर खाद-बीज मिलने की जानकारी ली।

उन्होंने समिति प्रबंधक से यूरिया,सुपरफास्ट,इफको आदि खादों और विभिन्न किस्मों के धान बीज के स्टाक की जानकारी ली।इस अवसर पर एसडीएम मरवाही श्री दिलेराम डाहिरे एवं तहसीलदार श्री शेषनारायण जायसवाल भी उपस्थित थे।


















Leave a Reply