न्यूज़ रिपोर्टर हीरा सिंह गुर्जर नादौती 6जून2024
पाइप लाइन लीकेज होने से खेतों के कुंडो में भरा पानी
कस्बा शहर नादौती उपखंड के अंतर्गत ग्राम कस्बा शहर के व्यास का डाबरा जल योजना से कस्बा शहर के किले के नीचे स्थित जलाशय को जा रही राइजिंग पाइप लाइन में लीकेज में अवैध नल कनेक्शन से पेयजल संकट बना हुआ है। एक दर्जन से अधिक स्थान पर पाइपलाइन लीकेज व एक दर्जन से अधिक अवैध नल कनेक्शन की वजह से 3 घंटे में भरने वाली टंकी 7 से 8 घंटे में भी नहीं भर पा रही है। ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत संबंधित जलदाय विभाग के अधिकारियों से कई बार किए जाने के बाद भी इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि इस गंभीर लापरवाही की वजह से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बर्बाद हो रहा है। ग्रामीण बूंद बूंद पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं जबकि सरकार गांव की पेयजल व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए बेहतर गंभीर है।