स्वयंसेवकों ने किया पौधरोपण साथ ही संरक्षण का लिया शपथ
पोंडी से अमन सोनी की रिपोर्ट
कलेक्टर आकाश छिकारा के आव्हान पर संपूर्ण जिले में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम के अंतर्गत बम्हनीडीह विकासखंड समन्वयक अधिकारी तरुण कुमार साहू के मार्गदर्शन में ग्राम सोनियापाट में सी.एच.ओ विजय लक्ष्मी, आर.एच.ओ लखन आजाद, मितानिन एवं अन्य ग्रामवासियों की उपस्थिति में पीपल व बरगद रोपण कर संरक्षण का शपथ लिया गया। तरुण कुमार ने बताया कि विकासखंड के अलग-अलग गांवों बिर्रा, पोड़ीकला, पोड़ीखुर्द, चोरिया, संजयग्राम व अन्य गांवों से युवोदय स्वयंसेवक कुंजीलाल विश्वकर्मा, अमन सोनी, गजानंद कंवर, सुरेंद्र कंवर, नरेंद्र कंवर, प्रताप कंवर, यश केंवट, सुनीता देवांगन व अन्य ने पीपल, नीम, आम, अशोक, सिशम सहित, सिरसा और अन्य पेड़-पौधे लगाए और संरक्षण का भी शपथ लिया।
विकासखंड समन्वयक तरुण कुमार ने यह भी बताया कि अलग अलग गांवों से युवा बड़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और स्वयंसेवा को समझ कर खुद को स्वयं सिद्ध करने के लिए जुट चुके है।