लोकेशन बलरामपुर छत्तीसगढ
ब्यूरो रिपोर्ट
अज्ञात मानसिक विक्षिप्त युवक को समाजसेवी संतोष ने पहुंचाया अस्पताल l
बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर बीकासखंड के ग्राम नावाडीह में अज्ञात मानसिक विक्षिप्त वृद्ध व्यक्ती नवाडीह चंदुआ घुट्रा प्रतीक्षालय में रहता था जिसका नवतपा (गर्मी) में तबियत खराब हो गया जिसके कारण वह कही नहीं जा रहा था और न कुछ खा पी रहा थाl
इस बात की जानकारी इंगलेश के द्वारा समाजसेवी संतोष यादव को मिला तो उन्होंने वहा खुद जाकर देखा ।उसके बाद त्रिकुंडा थाना में जाकर सूचना दिया।
उसका बाल दाढ़ी, बनाया नहलाया, कपड़ा चेंज किया ,नए चप्पल दिलाया, और अपने निजी वाहन से उपचार के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल में ले गए डाक्टरों के टीम ने बुजुर्ग के बेहतर ईलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। समाजसेवी संतोष यादव ने मानवता के परिचय देते हुए निजी वाहन के द्वारा अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया ,अब बुजुर्ग वहा के डॉक्टर के निगरानी में हैं। ऐसे नेक कार्य करने पर आसपास के लोगों ने समाजसेवी संतोष को बधाई दी है साथ ही ऐसे ही नेक कार्य करने का आग्रह भी किया है जिससे की असहाय लोगों को भी सहयोग मिल सके l