Advertisement

बलिया,सपा के सनातन पांडेय ने BJP के नीरज शेखर को हराया

www.satyarath.com

अंकित तिवारी बलिया 

बलिया,सपा के सनातन पांडेय ने BJP के नीरज शेखर को हराया

satyarath.com बलिया: लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी एवं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय से हार का सामना करना पड़ा। सनातन ने नीरज शेखर को 45384 मतों से पराजित किया। समाजवादी पार्टी के सनातन पांडेय को 467068 मत प्राप्त हुए। वहीं भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर को चार लाख 23 हजार 684 मत प्राप्त हुए।

पिछले लोकसभा चुनाव में सनातन पांडेय को भाजपा प्रत्याशी से लगभग 15 हजार मतों से पराजित होना पड़ा था। इस बार उन्होंने भाजपा को धूल चटाकर अपनी हार का बदला ले लिया।

टूट गया भाजपा का हैट्रिक लगाने का सपना

भाजपा ने बलिया लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने के लिए अपना पूरा जोर लगाया था। यहां के सीटिंग एमपी वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र को टिकट दिया गया था। इसके बाद भी भाजपा सत्ता विरोधी लहर से पार नहीं पा सकी। बैरिया और फेफना विधानसभा में पार्टी को भीतरघात का भी खामियाजा उठाना पड़ा। स्थानीय नेताओं की आपसी खींचतान ने भी भाजपा को काफी नुकसान पहुंचाया।

हैट्रिक लगाने का सपना भी धरा रह गया

2014 लोकसभा चुनाव में भाजपा के भरत सिंह ने 359,758 मत पाकर सपा के नीरज शेखर को 139,434 मतों से हराया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के वीरेंद्र सिंह मस्त ने 469,114 मत पाकर सपा के सनातन पांडेय को 15,519 मतों से हराया था। लगातार दो चुनाव जीतने वाली भाजपा का बलिया लोकसभा सीट से हैट्रिक लगाने का सपना भी धरा रह गया।

लोकसभा चुनाव के तहत बलिया लोकसभा सीट पर तीखमपुर स्थित सब्जी मंडी प्रांगण में मतगणना हुई। वहीं बलिया लोकसभा सीट पर मतगणना 1 घंटे देरी से शुरू हो सकी। बलिया के तीखमपुर स्थित सब्जी मंडी प्रांगण में दो लोकसभा बलिया तथा सलेमपुर की मतगणना हुई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!