बलिया,सपा के सनातन पांडेय ने BJP के नीरज शेखर को हराया


बलिया: लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी एवं पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर को सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय से हार का सामना करना पड़ा। सनातन ने नीरज शेखर को 45384 मतों से पराजित किया। समाजवादी पार्टी के सनातन पांडेय को 467068 मत प्राप्त हुए। वहीं भाजपा उम्मीदवार नीरज शेखर को चार लाख 23 हजार 684 मत प्राप्त हुए।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply