महराजगंज लोकसभा चुनाव में कांटे की कड़ी टक्कर रही।भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी ने विरोधियों को जबरजस्त टक्कर देते हुए सांसद बनने में कामयाब रहे।
प्रत्येक राउंड की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी का टक्कर इंडी गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी से होती रही।टक्कर भले ही कुछ कम मतों की रही,लेकिन हर राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने पीछा किया,और अंतिम राउंड की मतगणना तक भाजपा प्रत्याशी ने अपनी बढ़त बनाए रखा।
अंतिम राउंड की मतगणना में महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी – पंकज चौधरी को कुल 591310 मत मिले,जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी एवं फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी को 555859 मत प्राप्त कर जनता के फैसले को स्वीकार करना पड़ा।वहीं बसपा प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आलम को मात्र 32955 मत प्राप्त हुए।अंतिम दौर की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 35451 मत प्राप्त कर अपनी जीत दर्ज की।
चुनाव परिणाम आने के बाद पंकज चौधरी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए महराजगंज की जनता,सहयोगी कार्यकर्ता को अपनी शुभकामनाएं दिया एवं जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन को चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए हार्दिक बधाई दिया।