नगर निगम व्यवस्था को कई बार अवगत कराने के बाद भी नतीजा शून्य : गांधी चिन्ध्य माघ में भड़का आंदोलन : पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर आ रहे दूषित व जहरीले पानी की समस्या से क्षेत्रवासी बीमारी फैलने की आशंका से भयभीत हैं. पाटन शहर के वार्ड नंबर 10 में महमंडीवाड़ा है
हालांकि इस समस्या को कई बार क्षेत्र के नगर सेवकों सहित नगर निगम के अधिकारियों के समक्ष रखा जा चुका है, लेकिन आज तक प्रदूषित पानी की समस्या का समाधान नहीं होने से क्षेत्रवासियों में नगर निगम की व्यवस्था के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.
पाटण जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नेता भूराभाई सैयद को शहर के वार्ड नंबर 10 के बड़े मोहम्मदी वाड़ा क्षेत्र के निवासियों की प्रदूषित पानी की समस्या के बारे में पता चला, तो उन्होंने क्षेत्र में पहुंचकर गहन जांच की गढ़ी चिड़िया मागा पर चिध्या ने नगर पालिका से समाधान निकालने की मांग करते हुए आंदोलन के संकेत दिए।
गोवाभाई अहीर पाटन ब्यूरो चीफ पाटन गुजरात