रिपोर्ट ललित नामदेव
जिला ललितपुर
जगह ललितपुर
दिनांक-03.06.2024
• पुलिस अधीक्षक द्वारा लोक सभा चुनाव-2024 मतगणना के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे अधि0/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने हेतु दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

• ड्यूटी में लगे अधि0/कर्म0 गणों से चुनाव आयोग के निर्देशों का पूर्णतः पालन करने हेतु दिये आवश्यक दिशा निर्देश

ललितपुर । पुलिस अधीक्षक महोदय मो0 मुश्ताक द्वारा लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना के दृष्टिगत अधि0/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर अनुशासन में रहकर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रीफिंग के दौरान अधि0/कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर मतगणना के दिन उनको चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित अधिकारों / कर्तव्यों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
1- सम्पूर्ण पुलिस बल की ड्यूटी दो पालियों में लगायी गयी है। प्रथम पाली की ड्यूटी समय प्रातः 06.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की ड्यूटी सायं 02.00 बजे से मतगणना समाप्ति तक रहेगी ।
2- सभी पुलिस कर्मी अपने निर्धारित स्थान पर रहकर ड्यूटी करेंगे एवं अच्छी वर्दी पहने, अनुशासित रहें, समय की पाबंदी रखें तथा कर्तव्यपालन के दौरान हर कार्यवाही दृढता, शालीनता एवं निष्पक्षतापूर्वक करें तथा किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार या अमर्यादित आचरण नहीं करेंगे ।
3- ड्यूटी पर जाने से पहले अपने ड्यूटी कार्ड को भली-भांति समझ लें, यदि संदेह हो तो सक्षम अधिकारी से समाधान करा लें।
4- मतगणना ड्यूटी के दौरान ऐसा व्यवहार वार्तालाप कदापि न करें जिससे किसी पार्टी के पक्ष अथवा विपक्ष में विचारधारा परिलक्षित होती हो।
5- मतगणना स्थल पर किसी व्यक्ति द्वारा सेलुलर फोन, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट, ब्लूटूथ डिवाइस आदि को धारित या प्रयुक्त नहीं किया जायेगा ।
6- किसी प्रकार का हथियार लाठी, ज्वलनशील पदार्थ या कोई आपत्तिजनक सामग्री को लेकर कोई व्यक्ति मतगणना स्थल या चारों ओर निर्धारित सीमा के अन्दर न जा सके ।
7- मतगणना स्थल के 200 मीटर परिधि क्षेत्र के अन्दर किसी प्रकार की दुकाने आदि न लगने दें ताकि असामाजिक तत्वों को इकट्ठा होने का मौका न मिले ।
8- अपनी पानी की बोतल साथ रखें, अशुद्ध पदार्थ आदि न खायें, गर्मी आदि से बचाव हेतु साबधानी रखें।
9- मतगणना स्थल के बाहर झांसी ललितपुर हाईवे पर लगे पुलिस बल का यह दायित्व होगा कि यातायात व्यवस्था सुचारु एवं व्यवस्थित रूप से चलती रहे एवं वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थान पर ही करायी जाये।
10- मतगणना स्थल में मुख्य प्रवेश द्वार एवं अन्य प्रवेश द्वारों पर लगे बल का यह दायित्व होगा कि प्रवेश करने वाले अभिकर्ता/उम्मीदवार की विधिवत चेकिंग/फ्रिक्सिंग एवं डीएफएमडी से गुजारने के उपरान्त ही गेट से प्रवेश करने देंगे तथा महिलाओं की चेकिंग फ्रिक्सिंग महिला अधि0/कर्म०गण से ही करायी जाये।
11-टेबिल ड्यूटी में लगे अधि०/कर्म० गण का यह दायित्व होगा कि कोई भी अभिकर्ता नियमों का उल्लंघन न करने पायें एवं हाल से समुचित दूरी बनी रहे।
12-आउटर कार्डन के पुलिस बल का दायित्व होगा कि अनावश्यक भीड मतगणना परिसर की तरफ न आने पाये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बीफ्रिग के उपरांत सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की दृष्टिगत जनपदीय फोर्स के साथ रूट मार्च कर आमजन मानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा अमरपुर मण्डी से जेलचौराहा,झाँसीपुरा,अजीतापुरा,महावीरपुरा,गोविन्दनगर,रावतयाना,नदीपार,नदीपुरा,चौबयाना,लक्ष्मीपुरा,आजादचौक,घण्टाघर,पानी की टंकी ,सदनशाह ,नेहरूनगर,अम्बेडकर तिराहा,रेलवे स्टेशन,वर्णी चौराहा,से तुवन चौराहा आदि स्थानो पर रूट मार्च किया गया ।

ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी मतलूब हुसैन, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply