रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार-जिला – मंदसौर
नीमच में अशोक अरोरा पर प्राण घातक हमला करवाने वाले कुख्यात मास्टरमाइंड अर्पित ऊर्फ लक्की सिंहल और अंकित कुमावत को मेडिकल के लिए ले जाया गया
नीमच। 4 फरवरी कों सीआरपी एफ रोड़ पर बाबुसिंधी राकेश अरोरा के साथ मिलकर अशोक अरोरा पर प्राण घातक हमला करवाने वाले कुख्यात मास्टरमाइंड अर्पित ऊर्फ लक्की सिंहल और अंकित कुमावत का आज रिमांड खत्म होने के बाद मेडिकल जाँच के लिए नीमच सिटी थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम अस्पताल लाये जिसे न्यायालय में पेश किया जायेगा ।