• ड्यूटी जाते समय हीटस्ट्रोक से दरोगा की मौत, परिवार में मचा कोहराम।
बलिया: में फेफना थाना क्षेत्र के गंगहरा गांव निवासी बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रामभजन सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। दरोगा की चुनाव ड्यूटी में जाते समय ही हालत बिगड़ गई थी। साथ ही इलाज के दौरान मौत हो गई।
दरोगा की हुई मौत
बता दें कि बिहार के नवादा जिले में कौवाकोल थाने में तैनात थे। साथ ही कल मतदान के दिन चुनाव ड्यूटी में औरंगाबाद गए थे। एसआई रामभजन सिंह पुलिस लाइन से रवाना हुए ही थे कि हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए।अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना जैसे ही गांव पहुंची पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को उनका शव गांव पहुंचेगा। शव के गांव पहुंचने के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
Leave a Reply