बदायूं : किसान यूनियन संगठन महात्मा टिकैत जिला अध्यक्ष परवेज आलम व समस्त पदाधिकारी गण बदायूं लालपुल चौराहे पर समस्त आमजन को ठंडा पानी और शर्बत का करेंगे वितरण।
ब्यूरो चीफ “भारत सिंह” बदायूं उत्तर प्रदेश सत्यार्थ न्यूज
• किसान यूनियन संगठन महात्मा टिकैत जिला अध्यक्ष परवेज आलम व समस्त पदाधिकारी गण बदायूं लालपुल चौराहे पर समस्त आमजन को ठंडा पानी और शर्बत का करेंगे वितरण।
बदायूं :50 डिग्री सेल्सियस के अंक को छूने की जिद में पारे ने शायद सूरज से गठबंधन कर लिया है तपती हुई सड़कें, सुलगता हुआ वातावरण, धूप की शिद्दत से तपते हुए सिर, गर्मी की तपन से पानी की जद्दोजहद मैं भटकते हुए चरिंदे-परिंदे और जानवर, काम-धंधा,मेहनत-मजदूरी की तलाश में निकले लोग भी गर्मी से बेहाल हैं मुसाफिर हो या चहल कदमी करने वाले लोग सबके पास तप्ता जिस्म, खुश्क गला, ठंडे पानी की बूंद को तरसती हुई जुबान, ठंडे पानी की तलाश में भटकती हुई निगाहे शायद कहीं कोई सरकारी नल या कोई प्याऊ मिल जाए लेकिन नहीं दूर-दूर तक सन्नाटा, एसी और कूल्ड कमरों में कैद प्रशासनिक व्यवस्थाऔर इस तपिश में सियासती सेवा के हाँफ्ते हुए क़दम भी शायद अब लड़खड़ाने लगे हैं, लेकिन भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के जांबाज अपने मानवीय कर्तव्य के पथ से किसी भी हालत में पीछे नहीं हटेंगे,यह विचार भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यालय पर एक आपातकाल बैठक में जिला अध्यक्ष परवेज आलम द्वारा रखे गए, उन्होंने पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा के भारतीय किसान यूनियन का प्रत्येक पदाधिकारी और प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घर के आसपास छाया में पंछियों के लिए जल की व्यवस्था करेगा, साथ ही दिनांक 3 जून 2024 सुबह 10-11 बजे से लेकर शाम 3 -4:00 तक सोमवार को बदायूं लालपुल चौराहे पर आमजन के लिए ठंडे पानी और शरबत की सेवा उपलब्ध कराकर भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) की बदायूं इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष परवेज़ आलम के नेतृत्व में अपने इंसानी फर्ज को अदा किया जाएगा, उक्त बैठक में जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार मौर्य(एडवोकेट), जिला प्रभारी श्री राम (एडवोकेट), जिला महासचिव रामस्वरूप, जिला सचिव शहजाद हुसैन, जिला मीडिया प्रभारी डॉक्टर अनवर कमाल, तहसील अध्यक्ष शिवकुमार, नगर अध्यक्ष शिवम भारद्वाज, तहसील अध्यक्ष दातागंज पप्पू भाई, अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a Reply