प्रिंस गुप्ता रिपोर्टर शाहजहांपुर
खबर जलालाबाद शाहजहांपुर
थाना जलालाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
चोरी की योजना बनाते हुए 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम , तलाश वाछिंत/वारण्टी , अवैध शस्त्र व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व अजय कुमार राय के कुशल निर्देशन एवं हरपाल बलियान प्रभारी निरीक्षक थाना जलालाबाद के नेतृत्व में थाना जलालाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।
दिनांक 01.06.2024 को थाना जलालाबाद पर वादी श्री विश्वास गुप्ता पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता निवासी मौ0 नौसारा थाना जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर ने अज्ञात चोरों द्वारा वादी की दुकान नवीन मण्डी स्थल मे शेड सं0 21 22 टीन शेड नं0 5 मे दुकान मे रखी अलमारी से 14300 रू0 एंव अन्य जरूरी कागजात एंव चेकबुक तथा कुलदीप कुमार गुप्ता पुत्र रामादीन गुप्ता निवासी मो0 गांधीनगर कस्बा व थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर की दुकान नवीन मण्डी स्थल से भी रू0 चोरी करने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 452/2024 धारा 380 IPC पंजीकृत है । जिसकी विवेचना उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार के द्वारा सम्पादित की जा रही है। घटना पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए चोरी का खुलासा करने हेतु थाना स्थानीय पर टीम गठित की गयी ।
जिसमें दिनांक 01.06.2024 को थाना जलालाबाद पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान समय करीब 22.10 बजे, काकोरी इण्टर कालेज ग्राउंड से 02 अभियुक्तगण 1. सचिन उर्फ भूरा पुत्र मनोज निवासी ग्राम रूस्तमपुर थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर 2. सनोवर उर्फ छोटू पुत्र महबूब निवासी ग्राम सिरवत थाना चिलिया जनपद गोरथपुर हाल पता मो0 प्रतापनगर कस्बा व थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर व 02 बाल अपचारीगण 1. आमिर(काल्पनिक नाम) निवासी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर 2. अमित(काल्पनिक नाम) निवासी थाना जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर को चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 01 अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व 01 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर , 01 लोहे की रॉड , 01 लोहे की छैनी व 01 लोहे का हथौड़ा व पूर्व में चोरी किये 5300/रुपये बरामद किये गये। अभियुक्तगण व वाल अपचारीगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 456/2024 धारा 398/401 IPC व 3/25 ACT पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
पूछताछ का विवरण
अभियुक्तगण व बाल अपचारीगण से सादे वस्त्रों में अलग – अलग व एक साथ पूछताछ की गयी तो बताया कि हम चारो ने दिनांक 22.05.2024 की रात्रि मे नवीन मण्डी स्थल की एक दुकान से लोहे के सरियो से शटर उठाकर अलमारी से करीब 30000/- रूपये चोरी किये थे जो हम चारो ने 7500/- रूपये आपस मे बांट कर घरेलू खर्चे व अन्य खर्चो मे खर्च कर लिये थे कुछ रूपये हम चारो के पास बचे हुए घर पर रखे है बरामद करा सकते है व दिनांक 25.05.2024 की रात्रि मे एक दुकान से हम चारो ने 14300/- रूपये व कुछ अन्य कागजात चुराये थे जो 14300/- रूपये को हम चारो ने बाटं लिया था जिसमे से हमारे पास कुछ रूपये बच गये थे जो आपकों बरामद करा दिये है आज हम लोग फिर से चोरी करने की प्लानिग बना रहे थे कि पुलिस ने हमको पकड़ लिया। साहब हमसे गलती हो गयी हमें मांफ कर दो ।