जयपुर से चित्तौड़गढ़ रोडवेज बस 3 दिनों से बंद –आमजन हो रहे परेशान
सत्यार्थ न्यूज़-भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
*जयपुर से चित्तौड़गढ़ की रोडवेज बस 3 दिनों से बंद– होने से आमजन परेशान —
चित्तौड़गढ़ डिपो की जयपुर से 7:00 बजे प्रस्थान होने वाली रोडवेज वाया देवली – मांडलगढ़-बेगू होकर चित्तौड़ शाम 6:00 बजे पहुंचती है ।लगातार तीन दिनों से बंद होने पर इस क्षेत्र के लोग समय पर अपने कार्य स्थल पर एवं अपने गंतव्य स्थान पर समय पर नहीं पहुंचने पर काफी परेशान है।
संवाददाता द्वारा चित्तौड़गढ़ डिपो के आगार प्रबंधक राकेश सारस्वत से दूरभाष से बात करने पर बताया कि यह बस अनुबंध पर चल रही थी। इनका समय मई माह में समाप्त हो गया था इसलिए अनुबंध खत्म होने से रोडवेज बंद हो गई थी। शीघ्र ही कुछ और गाड़ियां नईआएगी जिससे तीन-चार दिन में वापस जयपुर चित्तौड़गढ़ बस यथावत चलाकर समाधान कर दिया जाएगा।