तम्बाकू निषेध दिवस हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सत्यार्थ न्यूज़।
सांभरलेक ( कालीचरण सैनी ) : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) अजित कुमार हिंगर के निर्देशन में अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश) अरविन्द कुमार जांगिड़ सांभर लेक के निर्देशानुसार तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत, पीपला की ढाणी, में पैनल अधिवक्ता गोपीचंद कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कुमावत ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि एक सामान्य सिगरेट में लगभग 7000 तरह के केमिकल पाये जाते हैं, सबसे एक्टिव रसायन निकोटीन होता है जो फैफडो, हृदय एवं मस्तिष्क को प्रभावित करता है। डाक्टर शाहीन रंगरेज ने जानकारी देते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं में निकोटीन, होने वाले बच्चों के विकास पर दुष्प्रभाव डाल सकता है। ग्राम सरपंच मूलचंद गुर्जर ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि तम्बाकू सांस की नालियों में सूजन पैदा कर सकता हैं जिससे अस्थमा के दौरें पड़ सकता है। तालुका विधिक सेवा समिति सांभर लेक के प्रभारी चान्दमल सांभरिया ने शिविर में उपस्थित सभी ग्राम वासियों को तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई। जागरूकता कार्यक्रम में एजाज अहमद, नन्द किशोर नागौरा, अनुराग शर्मा व काफी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।