Advertisement

बदायूं ,9 जून को होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, डीएम ने बैठक कर दिए निर्देश 

www. Satyarath.com

बदायूं ,9 जून को होगी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा, डीएम ने बैठक कर दिए निर्देश 

www. Satyarath.com

जिलाधिकारी मनोज कुमार ने आगामी 9 जून 2024 को जनपद के तीन परीक्षा केदो में आयोजित होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 की तैयारियों के संबंध में आहुत बैठक में अधिकारियों को सुचिता पूर्ण व पारदर्शी ढंग से परीक्षा आयोजित करने तथा समय से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 1050 परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगें।

शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तैयारीयों के संबंध में आहुत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस बार बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी परीक्षा का आयोजन करा रही है । उन्होंने परीक्षा केदो पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करने तथा परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र तथा प्रवेश पत्र की छाया प्रति व एक फोटो लाना अनिवार्य होगा । उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के 500 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 प्रभावी रहेगी तथा परीक्षा केंद्र के 500 गज के दायरे में कोई फोटोकॉपी, साइबर कैफे व पीसीओ आदि की दुकान परीक्षा के दौरान नहीं खुलेगी।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर बाहर एक एंबुलेंस मेडिकल स्टाफ के साथ व्यवस्था करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया तथा परीक्षा केंद्र के बाहर साफ साफ सफाई की व्यवस्था तथा शुद्ध क्लोरीन युक्त जलापूर्ति हेतु टैंकर की व्यवस्था करने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बदायूं को निर्देशित किया । उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम को निर्देशित किया तथा परीक्षा केदो पर सीसीटीवी, वॉइस रिकॉर्डर,डीवीआर के साथ राउटर डिवाइस की समीक्षा करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया।

 उन्होंने बताया कि 09 जून को आयोजित होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो पालियों में होगी, इसमें प्रथम पाली प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2:00 से 5:00 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि जनपद में परीक्षा हेतु तीन केंद्र बनाए गए हैं जिसमें राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, श्री कृष्णा इंटर कॉलेज तथा नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास कॉलेज हैं। उन्होंने बताया कि कल 1050 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे , इसके लिए तीन केंद्र व्यवस्थापक तथा 06 पर्यवेक्षक भी बनाए गए हैं ।

इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!