अमृत भारत योजना के तहत फतेहाबाद रेलवे स्टेशन के सौंदरीकरण कार्य का डीआरएम ने किया निरीक्षण
रिपोर्टर कासिम मलिक
फतेहाबाद/आगरा । अमृत भारत योजना के तहत भारतभर में 1275 रेलवे स्टेशन का सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है। फतेहाबाद रेलवे स्टेशन भी शामिल है। डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने फतेहाबाद रेलवे स्टेशन का शुक्रवार को निरीक्षण किया।
शुक्रवार को डीआरएम आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल ने अपने अधीनस्थों के साथ फतेहाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया शाम 5:00 बजे फतेहाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे डीआरएम आगरा ने बताया कि अमृत भारत योजना के तहत फतेहाबाद रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। छोटी-मोटी कमियों को शीघ्र ही दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त फतेहाबाद से उदी मोड तक डबल लाइन किए जाने का काम भी शीघ्र ही शुरू होगा। इसका सर्वे कार्य कंप्लीट कर लिया गया है।
फतेहाबाद के रास्ते इटावा से चलकर आगरा की ओर जाने वाली कई गाड़ियां इस रूट से इस समय चल रही है। यात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है। इस दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक ऋषिकेश मौर्य ,वरिष्ठ मंडल सरंछा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल अभियंता आदि अधिकारियों के साथ-साथ स्टेशन इंचार्ज अजय साहू , इंस्पेक्टर आरपीएफ अमित कुमार भी मौजूद रहे।