सत्यार्थ न्यूज़
रिपोर्टर मनोज कुमार
कलेक्टर ने ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर चिकित्सक डॉ. श्रीवास्तव को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया
आगर-मालवा, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने जिला चिकित्सालय आगर में पदस्थ चिकित्सक डॉ. कंचन श्रीवास्तव (एमडी पैथालॉजी) को ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 03 दिवस में जबाव तलब किया है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सिंह द्वारा 30 जून को जिला चिकिल्सालय आगर का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ. कंचन श्रीवास्तव बिना कोई पूर्व सूचना के अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित पाई गई थी। चिकित्सक का उक्त कृत्य कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करता है तथा मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1965 का उल्लंघन होकर, मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) 1966 में वर्णित प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डनीय है तथा चिकित्सक अनाधिकृत रूप से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहना नो वर्क नो पे की श्रेणी में आता है। आगामी 03 दिवस में अपना जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।