Advertisement

श्रावस्ती: डीएम ने संयुक्त जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण, कई चिकित्सक नदारद-दिए निर्देश

श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग 

श्रावस्ती,जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को दी जा रही सुविधाओं को देखा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि सरकारी सुविधाएं सभी मरीजों को मिलें। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कई कर्मचारियों द्वारा आई कार्ड न पहने जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगायी तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सभी कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक दशा में ड्रेसकोड फॉलो कराये जाने का निर्देश दिया।

डीएम ने देखा कि डिजिटल एक्स-रे मशीन में कुछ समस्या है, जिस पर उन्होंने जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया। प्रसव कक्ष में  2 मरीज भर्ती पाये गये। उन्होने चिकित्सकों के ड्यूटी रोस्टर का अवलोकन किया, जिस पर ज्ञात हुआ कि कोई भी चिकित्सक रोस्टर के अनुसार नहीं आ रहे है। इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित चिकित्सकों से जवाब-तलब कर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया।

उन्होने कहा कि अब लापरवाह चिकित्सक एवं पैरामेडिकल कर्मी कार्यवाही के लिए तैयार रहे। यदि मरीजों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में शिथिलता मिली तो सम्बन्धित चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिया कि अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सको/पैरामेडिकल कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित रखें, ताकि मरीजों को इधर-उधर भटकना ना पड़े। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रामगोपाल सहित अन्य चिकित्सक गण, मेडिकल/पैरामेडिकल कर्मी तथा सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!