कानपुर
नितीश श्रीवास्तव सत्यार्थ न्यूज
सामने आया चोरी का अनोखा मामला
चोर घोड़ा और तांगा सहित माल लेकर चंपत
थाना सीसामऊ के अफीमकोठी से चोर 667 किलो लोहे की सरिया से लदा तांगा घोड़ा सहित ले भागे
कौशलपुरी निवासी विकास मोदी जैन की तहरीर पर सीसामऊ थानाध्यक्ष हिमांशु चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की
सीसीटीवी कैमरे की मदद व सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रदीप उर्फ कल्लू,पियूष सोनकर और इरशाद खान उर्फ बाबू को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया। जब वो तीनों अफीमकोटी में चोरी का माल बेंचने की फिराक में थे।
माल बाबूपुरवा से बरामद किया गया।
तीनों चोरों के खिलाफ अलग अलग थानों में और भी मुकदमें दर्ज हैं।
तीनों अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
इस गिरफ्तारी में सीसामऊ थानाध्यक्ष हिमांशु चौधरी के साथ उप निरीक्षक सूर्य प्रताप, नितिन पुनिया, दीपक कुमार व कांस्टेबल प्रिंस कुमार योगदान सराहनीय रहा।