अजीत मिश्रा
जिला संवाददाता बस्ती उत्तर प्रदेश
चौकी प्रभारी गायघाट ने चौकी गायघाट से डांट फटकार कर भगाया – पीड़ित विकलांग राम औतार
– गरीब एवं विकलांग होने के कारण चौकी प्रभारी नही ले रहे मामले का संज्ञान – राम औतार
– साक्ष्य देने के बाद भी चौकी प्रभारी कार्रवाई करने से काट रहे कन्नी
– पीड़ित विकलांग राम औतार ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
गायघाट बस्ती – चौकी प्रभारी गायघाट पर पीड़ित विकलांग राम औतार ने चौकी गायघाट से डांट फटकार कर भागने का आरोप लगाया है और पीड़ित विकलांग राम औतार ने पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है ।
आपको बता दें कि कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट चौकी के अंतर्गत वार्ड नंबर 3 गांधी नगर मोहल्ला छोटकी गायघाट राम औतार पुत्र दयाराम की पुत्री जय चौहान उम्र लगभग 19 वर्ष दिनांक – 06-11-2024 को सुबह लगभग 5 बजे किसी अज्ञात लड़के के साथ भाग गई थी जिसकी लिखित सूचना पीड़ित विकलांग राम औतार के पुत्र विक्की ने दिनांक -07-11-2024 को कलवारी थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह को दिया था । विक्की तहरीर पर कलवारी पुलिस गुमशुदी का मुकदमा दर्ज कर लिया था । मुकदमा दर्ज करने के डेढ़ माह अर्थात् 45 दिन बीतने के बाद के बाद भी गायब जया चौहान को खोजने में नाकाम है और उक्त प्रकरण में कलवारी पुलिस रुचि नहीं ले रही है । पीड़ित विकलांग राम औतार ने गायघाट चौकी प्रभारी को बताया था कि नगर पंचायत गायघाट वार्ड नंबर 3 गांधी नगर का निवासी पंजाबी पुत्र भगौती प्रसाद जया चौहान से प्रतिदिन फोन नम्बर – 9151161324 ,8707679801 ,8976185428 से बात करता था । जया चौहान की मोबाइल घर में खोज-बीन करने पर मिला था । जया चौहान की मोबाइल व सिम गायघाट चौकी प्रभारी को दिया था । चौकी प्रभारी ने कहा था कि मोबाइल व सिम के माध्यम से जांच करूंगा कि जया चौहान की बात किस – किस फोन नम्बरों से बात हुई है । चौकी प्रभारी आज-कल करते हुए लगभग डेढ़ माह बीता दिये न तो कोई जांच किया और न तो आरोपी पंजाबी पुत्र भगौती के खिलाफ कोई कार्रवाई किया । उक्त प्रकरण में की गई कार्रवाई के बारें में जानकारी के लिए चौकी गायघाट पर पहुंचने पर पीड़ित विकलांग राम औतार को डांट फटकार कर भगा दिया । कलवारी पुलिस अपने कारनामों के चर्चित है । पीड़ित विकलांग राम औतार न्याय के लिए दर – दर की ठोकरें खाने को मजबूर है । इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।