विश्व हिन्दू महासंघ 11 जून को मनायेगा योगी आदित्यनाथ का 52 वां जन्म दिन
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती। गुरूवार को विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में महासंघ की बैठक जिला अस्पताल के निकट स्थित जिला कार्यालय सुलक्ष्मी टावर पर सम्पन्न हुई। बैठक में गोरक्ष पीठाधीश्वर परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी के 52 वें जन्मोत्सव पर 11 जून को होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार किया गया।
महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा प्रति वर्ष योगी आदित्यनाथ जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाता है। वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश के दूसरी बार मुख्यमंत्री हैं और लोकसभा के चुनाव में उन्होने भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिये पूरी ताकत झोंक दिया। बताया कि आगामी 11 जून को दोपहर 2 बजे कार्यक्रम संयोजक एवं परसरामपुर के ब्लॉक अध्यक्ष जगत मोहन सिंह ‘बिक्कु’ के संयोजन में मनाया जायेगा। बताया कि प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के दिशा निर्देश के अनुरूप बस्ती के साथ ही प्रदेश भर में गोरक्ष पीठाधीश्वर परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज का 52 वां जन्म दिन उल्लास के साथ मनाया जायेगा।
जन्मोत्सव के तैयारी बैठक में मुख्य रूप से सौरभ तिवारी, विजय शंकर शुक्ला, अमरजीत सिंह, पलटू राम चौहान, मुन्ना सिंह, परमानन्द गुप्ता, विष्णु प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह ‘दीप’ू, बाबा जयप्रकाश दास, शैलेंद्र प्रताप सिंह, अमरजीत यादव, जगत मोहन सिंह बीकू, रूप नारायण गौड़, राहुल श्रीवास्तव, अमरदीप श्रीवास्तव, उदय सिंह चौधरी, राघवेंद्र विश्वकर्मा, राकेश सिंह, वरुण तिवारी राजकुमार विश्वकर्मा, राम सिंह जयप्रकाश किशन गुप्ता संदीप मनीष पाण्डेय, वेद प्रकाश, विवेक सिंह, संदीप गुप्ता के साथ ही विश्व हिन्दू महासंघ के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।