न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम आने के साथ ही सुबोध शिक्षण संस्थान रिड़ी ने एक बार फिर बाजी मारी है शिक्षण संस्थान का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है इस बार भी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने चाहे कक्षा 12 का परिणाम हो या कक्षा 10 का उत्कृष्ट परिणाम दिया है , यह विद्यालय क्षेत्र में शिक्षा के स्तर के साथ साथ अनुशासन का कड़ाई से पालन करवाता है उसी का परिणाम विद्यालय की प्रतिभा निखर कर आ रही है! विद्यालय के कार्यवाहक प्रधनाचार्य सांवरमल शर्मा एव निर्देशक सुमेरसिंह शेखावत औरउनकी पूरी टीम कड़ी मेहनत करवाती है साथ ही प्रधनाचार्य सांवरमल शर्मा ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कोई कमी नही है चाहे शिक्षा हो या खेलकूद समय समय पर अनुशासन के साथ गाइड करते रहे तो बहुत प्रतिभा आगे आ सकती है , सांवरमल शर्मा ने समस्त स्टाफ ओर छात्र छात्राओं को बधाई दी। कक्षा 10 में 60 विद्यार्थी थे जिसमें प्रथम डिवीजन42 सेकंड डिवीजन 14 और थर्ड डिवीजन 4 टॉप परिणाम शत प्रतिशत रहा विद्यालय में शिवानी शर्मा पुत्री रामकिशन शर्मा 95% के साथ टॉप रही उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए समस्त विद्यार्थियों को अभिभावकों को एवं शाला परिवार को बहुत-२ बधाई।
विद्यार्थियों के नाम जिन्होंने विद्यालय का व परिवार के साथ साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया है
Top 1 शिवानी शर्मा पुत्री रामकिशन जी 95%
Top 2 मनीष शर्मा पुत्र दौलतराम जी 94.67%
Top 3 मोहित शर्मा पुत्र सीताराम जी 92%
रामनिवास जाखड़ पुत्र भँवरलाल जी 90%
भोजाराम जाखड़ पुत्र लादुराम जी 89.17%
गोपी स्वामी पुत्र भगवान दास जी 89%
हरीश सिद्ध पुत्र लैखनाथ सिध्द 88.17%
मोहित शर्मा पुत्र सोहन लाल जी 87.67%
ज्योति सैन पुत्री गणैशाराम जी 86.83%
पुरुषोत्तम शर्मा पुत्र रतनलाल जी 87.17%
प्रदीप नाथ पुत्र राजुनाथ जी 86.17%
ज्योति शर्मा पुत्री मनोज कुमार शर्मा जी 85.17%
रोहित शर्मा पुत्र गौरीशंकर जी 84.33%
नरेंद्र जाखड़ पुत्र तोलाराम जी 83.33%
अखिलेश शर्मा पुत्र लक्ष्मीनारायण जी 82.67%
प्रवीण शर्मा पुत्र राधैश्याम जी 80.33%
रामनिवास जाखड़ पुत्र श्रवणराम जी 80%
विद्यार्थी आशीष शर्मा की मेहनत रंग लाई