जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
जूनियर वर्ग के बालक-बालिकाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
बलरामपुर 27 मई 2024/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देश पर जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 20 मई 2024 से 09 जून 2024 तक 21 दिवस का खेल प्रशिक्षण जिला मुख्यालय बलरामपुर में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 17 से कम आयु वर्ग के बालक-बलिकाएं लगभग 150 की संख्या में प्रत्येक दिन सुबह 6ः00 बजे से 8ः00 बजे तक एवं शाम 4ः30 बजे से 6ः30 बजे तक विभिन्न विधाओं का खेल का प्रशिक्षण विशेष खेल प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है। बैडमिंटन एवं व्हालीबॉल खेल का प्रशिक्षण फारेस्ट कालोनी के ग्राउण्ड में तथा फुटबॉल एथलेटिक्स और अन्य विधा के खेल का प्रशिक्षण हायर सेकेंडरी स्कूल बलरामपुर के खेल मैदान में दिया जा रहा है। इस ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण को सफल बनाने में जिला खेल प्रभारी श्री मारकुस कुजूर, सहयोगी खेल प्रशिक्षक सत्य प्रकाश सिंह, बालेश्वर खलखो, प्रदीप एक्का, सहित अन्य प्रशिक्षकों का विशेष सहयोग मिल रहा है।