Advertisement

श्योपुर में सूरज के तेवर हुए सख्त। नौ तपे के तीसरे दिन 46 से 47 डिग्री तक पहुंचे तापमान से बढ़ी भीषण गर्मी

http://satyarath.com/

श्योपुर में सूरज के तेवर हुए सख्त। नौ तपे के तीसरे दिन 46 से 47 डिग्री तक पहुंचे तापमान से बढ़ी भीषण गर्मी

भीषण गर्मी की तेज धूप में महिला ने छत पर बिना चूल्हे की आग से कढ़ाई में पुड़िया तलते हुए विडियो हुआ वायरल

अमित शर्मा रिपोर्ट

श्योपुर :– मध्यप्रदेश में गर्मी का सितम लगातार और बढ़ने लगा है।सूरज की तेज धूप की तपन से धरती आग उगल रही है।नो तपे के तीसरे दिन एमपी के कई शहरों में तेज लू के साथ गर्म हवाओं का दौर जारी बना हुआ है।कई शहरों में तापमान 48 से 49 डिग्री के बीच पहुंच रहा है।श्योपुर शहर में भी गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी है।शहर में सूरज के बढ़ते हुए तेवर के बीच आसमान से आग की बारिश गिरने जैसा माहौल बना हुआ।भीषण गर्मी के चलते तेज पड़ने बाली चिलचिलाती धूप में लोग अपनी छतो पर बिना गैस चूल्हे के पुड़िया भी तलते देखे गए है।श्योपुर में नोतपे के तीसरे दिन की पड़ने बाली तेज गर्मी के बीच अपनी छत पर चिलचिलाती धूप में कल्पना राठौर नाम की एक महिला ने बिना आग के ही धूप में तेल की कढ़ाई में पुड़िया तल ली।आग उगलती धूप में महिला के बिना गैस के कढ़ाई में पूड़ी तलने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।इसी वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है की धरती पर आग उगलती धूप में इंसानों के साथ बे जुबान पशु पक्षियों के क्या हालत होंगे

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!