नौतपा के दुसरे दिन रविवार को कोटपूतली में पारा पहुँचा 47 डिग्री
तेज गर्मी व हिट वेब से जन जीवन अस्त-व्यस्त
सडक़ों पर सन्नाटा, पानी का करवाया छीडक़ाव
आशीष मित्तल कोटपूतली,
सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के दुसरे दिन रविवार को कोटपूतली में पारा 47 डिग्री पहुँच गया। दिन भर हिट वेब व तेज गर्मी से जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा। सूर्य के प्रकोप से बचने के लिये लोग घरों में ही दुबके रहे। इस दौरान बाजारों की सडक़ों पर सन्नाटा पसरा रहा। कस्बे में जगह-जगह सडक़ों पर टैंकरों की सहायता से पानी का छीडक़ाव करवाया गया। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल द्वारा मुख्य मार्गो समेत मुख्य चौराहे से पूरानी नगर पालिका तिराहा, एलबीएस कॉलेज रोड़, डाबला रोड़ आदि पर पानी का छीडक़ाव करवाया गया। बाजारों में लू व रविवार के दिन के चलते ना के बराबर लोग दिखाई दिये। हालांकि गर्मी से बचने के लिये शीतल पेय पदार्थ, ज्यूस आदि की रेहडिय़ों पर लोग दिखाई दिये। वहीं शनिवार रात्रि को भी भीषण गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि गर्मी के इस मौसम में क्षेत्रवासियों को पेयजल किल्लत व बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है।
बदला मनरेगा का समय :- राज्य सरकार द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुये मनरेगा का समय प्रात: 5.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कर दिया गया है जो आगामी 15 जुलाई तक जारी रहेगा। श्रमिकों को गर्मी से बचाने के लिये सभी सम्बंधित अधिकारियों के अलावा ठेकेदारों, ईट-भट्टा मालिकों को श्रमिकों हेतु छाया, पानी, दवाई की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये है। वहीं स्वायत्त शासन विभाग ने भी समस्त निकायों को आश्रय गृह बनाने के निर्देश दिये है। विभाग ने निर्देशित किया है कि असुरक्षित स्थानों को चिन्हित कर आश्रय गृह बनाकर वहां पंखे, कूलर एवं ओआरएस पैकेट की व्यवस्था की जायें। साथ ही जगह-जगह पशुओं व पक्षियों के लिये दाना, चारा, पानी की व्यवस्था कर कन्ट्रोल रूम बनाकर पेयजल समस्याओं सम्बंधित शिकायतों का निस्तारण करने के लिये भी निर्देशित किया गया है। पेयजल समस्याओं को निकायों द्वारा कन्ट्रोल रूम में शिकायत प्राप्त कर पीएचईडी को भेजा जायेगा। वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी हिट वेब से बचने के लिये एडवायजरी जारी की गई है।

















Leave a Reply