न्यूज़ रिपोर्टर शेर सिंह मीणा टोडाभीम
हिस्ट्रीशीटर उस्मान की हत्या का मामला: एक आरोपी गिरफ्तार , एसपी ने घोषित किया था 10000 हजार रुपए का इनाम
बालाघाट थाना क्षेत्र के रानोली गांव में 3 मई की रात घर के बाहर सो रहे हैं हिस्ट्रीशीटर उस्मान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
हत्या के बाद से परिजन आरोपी की गिरफ्तारी मांग कर रहे थे। हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने वाले सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे थे। जिसके आधार पर लगातार पुलिस जगह-जगह टीम गठित करके आरोपियों को पकड़ने के लिए दबीश दे रही थी। सीसीटीवी फुटेज में दो आरोपी दिखाई दे रहे थे। जिन पर गंगापुर एसपी सुजीत शंकर ने10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।
थाना अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी हरिओम पुत्र नाथूराम निवासी रानोली कुरुक्षेत्र में किसी आश्रम में रूका हुआ है। जहां पर टीम भेजी गई। भीष्म कुंड बादगंगा आश्रम से आरोपी हरिओम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है।


















Leave a Reply